Twitter बंद कर सकता है Retweet का ऑप्शन

डेंटली डेविस ने एक ट्वीट कर इन संभावित बदलाव की ओर इशारा किया था. डेविस ने ट्वीट कर कहा था कि 2020 में वे कई बदलावों पर गौर करना चाहेंगे, जैसे कि एक यूजर अपने किसी खास ट्वीट को रिट्वीट करने का विकल्प बंद कर दे, एक यूजर को दूसरा यूजर उसकी समहति के बिना मेंशन न कर पाएं, इसके अलावा एक यूजर अपनी मर्जी से एक कन्वर्सेशन से बाहर हो सके सोशल मीडिया के सबसे प्रभावशाली माध्यमों में शुमार ट्विटर अगले साल से ट्वीट और रिट्वीट के नियमों को बदलने पर विचार कर रहा है. ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट (डिजाइन ऐंड रिसर्च ) डेंटली डेविस ने कहा कि यूजर के एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने और ट्विटर यूजर को ये विकल्प दे सकता है कि उसका ट्वीट रिट्वीट हो सकता है या नहीं.